NCERT Recruitment 2025- एनसीईआरटी में बिना परीक्षा के नौकरी पाने का शानदार मौका, 60000+ Salary

NCERT Recruitment 2025-

हेलो दोस्तों, अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो NCERT में सरकारी नौकरी पाने का युवाओं के पास एक गोल्डन चांस है। राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) ने मीडिया प्रोडक्शन डिविजन के तहत विभिन्न पदों पर भर्ती की घोषणा की है, इसमें प्रोडक्शन/ एंकर/ ग्राफिक अस्सिटेंट/ वीडियो एडिटर समेत अन्य कई पदों पर वैकेंसी आई है। इन पदों पर आवेदन करने की इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इसके आधिकारिक वेबसाइट www.ncert.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

NCERT के मुताबिक, इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा। यह इंटरव्यू अलग-अलग पदों के लिए डिफरेंट डेट्स में शेड्यूल किए गए हैं। इस आर्टिकल में हम आपके इंटरव्यू की डेट्स/ आवेदन प्रक्रिया/ सैलरी और इसके विभिन्न पदों के बारे में विस्तार से बताएंगे। अगर आप भी सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक पूरा पढ़ना होगा।

NCERT Recruitment 2025- Overview

Organisation nameNational Council of educational research and training (NCERT)
Post nameVarious post (teaching and non teaching)
Mode of applicationOnline
Selection processInterview
Interview locationCIET,NCERT, New Delhi
Age limit21 to 45 years
Salary₹60000+
Interview dates17 to 22 March 2025
Type of articleGovernment jobs
Official website www.ncert.nic.in

NCERT Recruitment 2025- Salary (Without Exam)

NCERT की भर्ती खासतौर से मीडिया प्रोडक्शन डिवीजन के लिए है, जहां वीडियो और ऑडियो निर्माण से जुड़े विभिन्न प्रोफेशनल्स की जरूरत है। NCERT द्वारा इन विभिन्न पदों पर चयनित उम्मीदवारों के लिए वेतन का निर्धारण किया गया है जो निम्न प्रकार से है-

  • इस भर्ती पर चयनित उम्मीदवारों को प्रतिदिन ₹2500 का भुगतान किया जाएगा जिसकी अधिकतम सीमा प्रतिमा 24 कार्य दिवस है।
  • इस तरह मासिक वेतन ₹60000 तक हो सकता है।
  • एनसीईआरटी के इस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को से किसी भी तरह की परीक्षा नहीं ली जाएगी।

NCERT ने उम्मीदवारों को अपने Experience Certificate, Written or Published Work including Artworks done by them, Multimedia, Graphics, Animation, Editing, Audio/Video/Advertisements/Promos/Jingles, Digital Books, Translation Work, Journals, Thesis/Dissertations/Magazines, Portal Links, Mobile App Store Links आदि को स्किल टेस्ट/इंटरेक्शन के समय प्रस्तुत करने को कहा है।

NCERT Recruitment 2025- Interview Dates

NCERT की ओर से जारी सूचना के अनुसार, इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा। अभ्यर्थियों से किसी भी तरह की परीक्षा नहीं ली जाएगी। वॉक-इन- इंटरव्यू में शामिल होने के लिए इच्छुक उम्मीदवार 17 से 22 मार्च 2025 तक सुबह 9:00 बजे CIET, NCERT, नई दिल्ली पहुंच सकते हैं। उम्मीदवारों को अपने चुने गए पद के अनुसार केंद्र पर जाना होगा, उनके इंटरव्यू की तिथियां नीचे दी गई है-

  • एंकर– 17 मार्च 2025
  • प्रोडक्शन असिस्टेंट (वीडियो और ऑडियो)– 18 मार्च 2025
  • वीडियो एडिटर– 19 मार्च 2025
  • साउंड रिकॉर्डर– 20 मार्च 2025
  • कैमरा पर्सन– 21 मार्च 2025
  • ग्राफिक असिस्टेंट/आर्टिस्ट– 22 मार्च 2015

इन इंटरव्यूज के दौरान उम्मीदवारों को अपने मूल प्रमाण पत्र/ बायोडाटा और सभी दस्तावेजों की फोटोकॉपी साथ लाना जरूरी होगा।

NCERT Recruitment 2025- Age Limit

  • इस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों की आयु 21 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • हालांकि परीक्षा में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को कोई यात्रा भत्ता, महंगाई भत्ता नहीं दिया जाएगा।

NCERT Recruitment 2025- How to Apply?

इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा-

  • सबसे पहले उम्मीदवारों को आवेदन के लिए ऑफिशल वेबसाइट ncert.nic.in पर जाना होगा।
  • यहां पर भारती की अधिसूचना देखकर पहले अपनी योग्यता की जांच कर ले।
  • इसके बाद आवश्यक दस्तावेज जैसे बायोडाटा/ मूल प्रमाण पत्र और उनकी फोटो कॉपी जैसे डॉक्यूमेंट तैयार रखें। यदि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने को कहा है, तो ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी कर ले।
  • लास्ट में निर्धारित डेट और समय पर CIET, NCERT कार्यालय में वॉक- इन- इंटरव्यू में शामिल होना होगा।
  • इंटरव्यू में सम्मिलित होने के लिए किसी तरह का यात्रा भत्ता (TA/DA) नहीं दिया जाएगा।

Leave a Comment