IPPB Executives CBE Recruitment 2025-
हेलो दोस्तों, अगर आप भी India Post Payment bank में नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है। क्योंकि देश में सबसे तेजी से बढ़ने वाला India Post Payment bank ने भर्ती का नोटिफिकेशन जारी की है। यह भर्ती इंडिया पोस्ट बैंक द्वारा एग्जीक्यूटिव के 51 पदों पर निकाली गई है, अगर आप भी एग्जीक्यूटिव के पद पर नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए एक सुनहरा मौका हो सकता है।
यदि आप IPPB Executives CBE के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में हम आपको इस वैकेंसी से संबंधित सभी जानकारी जैसे आवेदन प्रक्रिया/ शैक्षणिक योग्यता/ वेतन/ आवेदन शुल्क आदि के बारे में विस्तार से बताएंगे। ताकि आप भी इस भर्ती के लिए आसानी से आवेदन करके अपने करियर को सही दिशा में ले जा सकते हैं। भारती में आसानी से आवेदन करने के लिए आपको इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना होगा।
IPPB Executives CBE Recruitment 2025- Overview
Organisation name | India post payment Bank ippb |
Post name | Executive CBE |
Total post | 51 |
Job location | Different states of India |
Selection process | Merit list+ interview |
Age limit | 21 to 35 year |
Salary | 30000 rupees per month |
Mode of application | Online |
Application form start date | 1 March 2025 |
Official Website | ippbonline.com |
IPPB Executives CBE Recruitment 2025-Selection process
Graduation marks | Candidates who score higher marks in graduation will be shortlisted first. – Marks have to be filled up to 2 decimals i.e. 70.55% this way. |
Interview | Shortlisted candidates will be called for interview. – If the candidate has domicile (residence certificate) of the state for which he has applied, he will get preference |
Document verification | The candidates who will be selected will have to show their original documents |
Final selection | The finalist will be prepared on the basis of graduation marks and interview |
IPPB Executives CBE Recruitment 2025-Salary
- India Post Payment bank, के द्वारा भर्ती में आवेदन के पात्र उम्मीदवारों को ₹30000 प्रति माह की सैलरी प्रदान की जाएगी
- आवेदकों को कोई अतिरिक्त Allowence नहीं मिलेगा
- बिजनेस टारगेट पूरा करने पर अतिरिक्त बोनस भी मिल सकता है।
- हर साल बैंक के नियमों के अनुसार वेतन में वृद्धि भी हो सकती है।
- वेतन से Income Tax Act के अनुसार Tax कटेगा
IPPB Executives CBE Recruitment 2025-Eligibility
शैक्षणिक योग्यता-
- भारती में आवेदन करने वाले आवेदकों को किसी भी विषय में Graduation पास होना जरूरी है।
- इसके अलावा Banking and Sales का अनुभव होगा तो और भी अच्छा रहेगा
IPPB Executives CBE Recruitment 2025- Age Limit
- आवेदकों की न्यूनतम आयु 21 साल होनी चाहिए
- तथा अधिकतम आयु 35 साल निर्धारित की गई है।
- इसके अलावा आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट भी प्रदान की जाएगी
- आप जिस राज्य के लिए आवेदन कर रहे हैं वहां के स्थानीय उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी
IPPB Executives CBE Recruitment 2025- Required Documents
- आधार कार्ड/पैन कार्ड/वोटर आईडी/ड्राइविंग लाइसेंस/पासपोर्ट (कोई एक पहचान और पते के प्रमाण के लिए)
- ग्रेजुएशन की सभी सेमेस्टर की मार्कशीट
- ग्रेजुएशन की डिग्री प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- EWS प्रमाण पत्र
- PWD सर्टिफिकेट
- अनुभव प्रमाण पत्र (यदि बैंकिंग में अनुभव है तो)
- पासपोर्ट साइज फोटो
- स्कैन किया हुआ हस्ताक्षर
- बाएं हाथ का अंगूठे का निशान
- Handwritten घोषणा पत्र
IPPB Executives CBE Recruitment 2025- Application Fees
- SC/ST/PWD- 150/-
- All Other Candidate- 750/-
How To Apply IPPB Executives CBE Recruitment 2025
अगर आप भी IPPB Executives CBE 2025 भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा-
- आवेदकों को India post payment Bank की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है
- आपके career बटन दिखेगा उसे पर क्लिक करें
- सबसे ऊपर आपको vacancy detail दिखेगी और नीचे apply now का बटन दिखेगा उसे पर क्लिक करना है
- इसके बाद click here for new registration पर क्लिक करें
- अब एक new page ओपन होगा जहां पर आपको अपना नाम/ मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी देनी है
- इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड मिलेगा जिस से कर ले
- अब आपके लॉगिन करके एप्लीकेशन फॉर्म को सही भर देना है
- इसके बाद आपको सभी जरूरी दस्तावेज को upload करना है
- अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें यह भुगतान आप डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ नेट बैंकिंग/UPI के माध्यम से कर सकते हैं
- आवेदन भुगतान के बाद submit के ऑप्शन पर क्लिक करें
- अंत में एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट निकालकर सुरक्षित रख ले
IPPB Executives CBE Recruitment 2025- Important Links
Official website | Click here |
Apply Link | Click Here |