Indian Navy Group C Recuitment 2025- ग्रुप सी के 327 पदों पर निकली भर्ती, जाने आवेदन प्रक्रिया

हेलो दोस्तों, अगर आप भी Indian Navy Group C Recuitment 2025 का इंतजार कर रहे थे, तो हम आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी लेकर आए हैं। Indian Navy के ग्रुप सी के 327 पदों पर आवेदन 12 मार्च 2025 से शुरू होगा। आप सभी योग्य उम्मीदवार अपना आवेदन पदों के अनुसार 1 अप्रैल 2025 तक कर पाएंगे।

अगर आप भी इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आप इसके आधिकारिक वेबसाइट www.joinindiannavy.gov.in पर जाकर आसानी से आवेदन कर सकते हैं। इसमें आवेदन के 327 पद आमंत्रित किए गए हैं। इस आर्टिकल में हम आपको भर्ती में आवेदन की प्रक्रिया/ योग्यता/ आयु सीमा आदि के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे अगर आप भी भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पड़े।

Indian Navy Group C Recuitment 2025 Overview

Organisation name Indian Navy
Post name Group C (Boat Crew Staff)
Total post 327 post
Mod off apply Online
Application form start date 12 March 2025
Last date to apply 1 April 2025
Age Limit 18-25 Year
Official Website joinindiannavy.gov.in

Indian Navy Group C Recuitment 2025 Vacancy Details

Indian Navy Group C Recuitment 2025, भारती में आवेदन के लिए Total 327 पद आमंत्रित किए गए हैं। जिनका विवरण नीचे दिया है-

Post name Vacancies
Syrang of Lascars 57
Lascar 192
Fireman (Boat Crew) 73
Topass 05

Indian Navy Group C Recuitment 2025 Age Limit

योग्य/ इच्छुक उम्मीदवार को Indian Navy Group C Recuitment 2025 भर्ती में आवेदन के लिए न्यूनतम आयु सीमा, अधिकतम आयु सीमा के अंतर्गत ही आवेदन कर सकेंगे जिनकी जानकारी नीचे दी है-

Minimum Age 18 Years
Maximum Age 25 Years
Age Relaxation As Per Gov. Rules

Indian Navy Group C Recuitment 2025 Selection Process

Indian Navy Group C Recuitment 2025, मैं उम्मीदवारों को नीचे दी गई प्रक्रिया के द्वारा चयन किया जाएगा-

  • लिखित परीक्षा
  • कौशल परीक्षण
  • दस्तावेज सत्यापन
  • चिकित्सा परीक्षण

Indian Navy Group C Recuitment 2025 Application Fees

  • General/OBC/EWS Candidate- 0
  • SC/ST/PWD Candidate- 0

Indian Navy Group C Recuitment 2025 Salary

Indian Navy Group C Recuitment 2025, के चयनित उम्मीदवारों को वेतन 7th CPS के तहत दिया जाना निश्चित किया है, जिसकी डिटेल नीचे दी गई है-

Post Name Per Month Salary (7th CPC)
Syrang of Lascars Leval 2 (₹19900 – ₹63200)
Lascar Leval 1 (₹18000-₹56900)
Fireman (Boat Crew) Leval 2 (₹19900-₹63200)
Topass Leval 1 (₹18000-₹56900)

Indian Navy Group C Recuitment 2025 Eligibilty

Indian Navy Group C Recuitment 2025, मैं आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को नीचे दी गई शैक्षणिक योग्यता को पूरा करना होगा ताकि वे भारती के लिए आसानी से आवेदन कर पाए-

Post name Education qualification
Syrang of Lascars 10th pass from a recognised board, Syrang certificate under inland vessels act 1917/2021 or merchant shipping Act 1958, and 2 years of experience as Syrang-in-Charge of a vessel
Lascar 10th pass from recognised board and knowledge of swimming
Fireman (boat crew) 10th pass from recognise board, knowledge of swimming and a pre-sea training course certificate
Topass 10th pass from recognise board and knowledge of swimming

How to Apply Indian Navy Group C Recuitment 2025

Indian Navy Group C Recuitment 2025, मैं आवेदन करने के लिए योग्य उम्मीदवारों को नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा ताकि उन्हें आवेदन के समय कोई समस्या का सामना न करना पड़े

  • अवेडा को सबसे पहले इंडियन नेवी की आधिकारिक वेबसाइट joinindianavy.gov.in पर जाना होगा
  • अब आपको होम पेज पर लेटेस्ट अपडेट में ऑनलाइन एप्लीकेशन मिलेगा उसे पर क्लिक करें
  • अब आपको उम्मीदवार प्रोफाइलिंग वाले ऑप्शन में जाना होगा
  • यहां पर सबसे पहले आपको प्रोफाइल पंजीकरण फार्म पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन कर लेना है
  • रजिस्ट्रेशन के बाद आप अपना एप्लीकेशन फॉर्म अच्छे से भर दें
  • एप्लीकेशन फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरने के बाद अपना पेमेंट करें
  • अंत में, सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करके सबमिट कर दें तथा एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रख ले

Imprtant Links

Official Website Click Here
Notification Click Here

 

Leave a Comment