AIBE 19 Result 2024:- अखिल भारतीय बार परीक्षा द्वारा जल्द ही AIBE 19 Result 2024 का परिणाम घोषित किया जा सकता है सूत्रों के मुताबिक AIBE 19 Result 2024 का परिणाम इस सप्ताह है जारी होने की संभावना है. हालांकि BCI द्वारा AIBE 19 Result 2024 ,रिजल्ट जारी करने की कोई भी ऑफिशल डेट जारी नहीं की गई है. AIBE 19 Result 2024 का परिणाम इसकी ऑफिशल वेबसाइट Allinndiabarexamination.com पर घोषित किया जाएगा.
AIBE 19 Result 2024(xxiv) की परीक्षा अखिल भारतीय परिषद द्वारा 22 दिसंबर 2024 को आयोजित की गई थी. तथा जिसकी आंसर की 28 दिसंबर 2024 को जारी की गई थी. उम्मीदवार 10 जनवरी 2025 तक आंसर की में किसी भी प्रकार की आपत्ति उठा सकते थे.
AIBE 19 Result 2024 Overview
Article Name | AIBE 19 Result 2024 Release soon check official website and Date |
Type of article | Result update |
Board | Akhil Bhartiay Bar Parishad |
Exam Date | 22 दिसंबर 2024 |
Result Date | Coming soon |
Official website | Allindiabarexamination.com |
AIBE 19 Result 2024 का परिणाम कब और कहां हुआ कैसे देखें
AIBE 19 Result 2024 का परीक्षा परिणाम अभी तक घोषित नहीं किया गया है लेकिन उम्मीदवार जारी होने पर नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके तथा ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर जिसका लिंक हमारे द्वारा नीचे उपलब्ध करवाया गया है चेक कर सकते हैं.
- सबसे पहले आपको इसके ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है जिसका लिंक हमारे द्वारा नीचे उपलब्ध करवाया गया है.
- अब यहां पर होम पेज पर आपको AIBE 19 Result 2024 आपका नमक लिंक दिखाई देगा उसे पर क्लिक करें.
- नया पेज खोलने पर उम्मीदवारों को अपने लोगों डिटेल दर्ज करने होंगे.
- रोल नंबर डालने के बाद में सबमिट के बटन पर क्लिक करें.
- सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद में AIBE 19 Result 2024 का परीक्षा परिणाम आपके पास आ जाएगा.
- भविष्य के लिए आप चाहे तो इसका प्रिंट भी निकाल सकते हैं.
AIBE 19 Result 2024 का परीक्षा परिणाम देखने के लिए आवश्यक डिटेल
- कैंडिडेट नेम
- पति या पत्नी या पिता का नाम
- आवेदक का नाम
- उम्मीदवार के हस्ताक्षर और फोटो
- आवेदक का रोल नंबर
- नामांकन की संख्या
AIBE 19 Result 2024 का परीक्षा परिणाम तिथि और समय
AIBE 19 Result 2024 परीक्षा परिणाम अभी तक घोषित नहीं किया गया है लेकिन BCI के द्वारा जल्द ही AIBE 19 Result 2024 का रिजल्ट घोषित करने की उम्मीद है बार काउंसलिंग ऑफ इंडिया के द्वारा उत्तर कुंजी पहले से ही प्रकाशित की जा चुकी है जिससे उम्मीदवार अपने पास और फेल होने की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. हालांकि यह संभावना जताई जा रही है कि इस सप्ताह में परीक्षा परिणाम आ सकते हैं.
AIBE 19 Result 2024 cut off
AIBE 19 Result 2024 की परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए आवेदक के लिए क्राइटेरियों निर्धारित किया गया है जिसमें सामान्य श्रेणी और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 45% लाना अनिवार्य है वही SC/ST आवेदकों के लिए पासिंग स्कोर 40% होना अनिवार्य है. AIBE 19 Result 2024 की आंसर की जारी AIBE 19 Result 2024 होने के बाद में कुछ प्रश्न हटाए गए थे और कुछ प्रश्नों को काम करके AIBE 19 Result 2024 की कट ऑफ जारी की जाएगी.
AIBE 19 Result 2024 Help number
आंसर की, रिजल्ट और अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवार AIBE द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.
नई दिल्ली- 110002, 21, राउमा उज एवेन्यू इंस्टीट्यूशनल एरिया, बाल भवन के पास
07969049940, 011-49225022, 011-49 225023 संपर्क नंबर है.
AIBE 19 Result 2024 Important link
Official Website | Click Here |
Result Direct link | Coming soon |